ICC Ranking : रविचंद्रन अश्विन बने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज

Last Updated 14 Mar 2024 09:23:08 AM IST

अपने 100वें टेस्ट मैच में नौ विकेट झटकने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईसीसी की बुधवार को जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।


अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजों की रैंकिंग की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। अश्विन ने धर्मशाला में सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने कॅरियर में 36वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। इस टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज केन विलियमसन से 108 रेटिंग अंक पीछे है।

यशस्वी जायसवाल (दो स्थान के सुधार के साथ आठवें) और शुभमन गिल (11 स्थान के सुधार के साथ 20वें) भी कॅरियर की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

बुमराह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वह इस स्थान को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ साझा कर रहे हैं।

हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिए थे।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 15 स्थान के सुधार के साथ कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (छह पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) भी कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

रविंद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में पहले जबकि अश्विन  दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर) और हेनरी (छह पायदान के सुधार के साथ 11वें) भी अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधार करने में सफल रहे।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment