IND vs AUS, ICC World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने टास जीता, पहले करेगा गेंदबाजी, दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं
IND vs AUS, ICC World Cup 2023 Finalनरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल मैच में दिन-रात के मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों में प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह मिली हैं।
![]() ऑस्ट्रेलिया ने टास जीता, पहले करेगा गेंदबाजी, दोनों टीमों में प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी खेलेंगे |
कमिंस ने कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और ओस के फ़ैक्टर को देखते हुए उन्होंने बाद में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करते इसलिए दोनों टीमों को जो चाहिए था वह मिल गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सेमीफ़ाइनल वाली टीम के साथ ही दोनों कप्तान ने मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है।बता दें कि फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पैट कमिंस की सोच ख़ुद उनकी टीम के ऊपर ही भारी पड़ सकती है।
भारतीय महान बल्लेबाज विराट कोहली जिस लय में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि आज भी उनके बल्ले से बड़ी पारी आ सकती है।
अहमदाबाद के मैदान में सामने वाली दोनों तरफ की बाउंड्री 69 मीटर लंबी है और यही इस मैदान की सबसे छोटी बाउंड्री भी है। स्क्वायर बाउंड्री काफ़ी बड़ी है जिसमें एक तरफ की बाउंड्री 71 और दूसरे तरफ 79 मीटर लंबी है।
बता दें कि फाइनल मैच के लिए 5 नंबर की पिच का इस्तेमाल किया जाना तय हुआ है। इस पिच पर 14 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान का भी मैच हुआ था, उस मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तानी टीम केवल 191 के स्कोर पर सिमट गई थी और भारत ने इस मैच को 31वें ओवर में सात विकेट शेष रहते हुए जीत लिया था।
पिच ड्राई नज़र आ रही है, ऐसे में स्पिनर्स आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत पाकिस्तान मुक़ाबले की तुलना में पिच अलग नज़र आ रही है। पिच को ज़्यादा रोल नहीं किया गया है। खेल के प्रगति के साथ-साथ पिच धीमी होती चली जाएगी।
प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क
| Tweet![]() |