AUS vs SA, ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले लिया बल्लेबाजी करने का निर्णय, प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी खेलेंगे

Last Updated 16 Nov 2023 01:30:34 PM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आईसीसी विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दिन-रात के मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।


ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहले सेमीफ़ाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रचा और भारत ने फाइनल का टिकट पहले ही हासिल कर लिया है। सचिन के सामने ही कोहली ने 50 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।

1992 से ही साउथ अफ़्रीका का विश्व कप के सेमीफ़ाइनल से रिश्ता अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस बार एबी डिविलियर्स को भरोसा है कि उनकी टीम इस बाधा को पार करेगी।

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क

 

साउथ अफ़्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बवूमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, एंडिले फेहुक्वायो, जेराल्ड कट्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

 

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment