SL vs AFG: श्रीलंका, अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का होगा मैच
SL vs AFG: आईसीसी विश्व कप 2023 लगातार दो जीत से उत्साहित श्रीलंका को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान (SL vs AFG) के खिलाफ आज (सोमवार) यहां होने वाले मैच में सतर्क और चौकन्ना रहना होगा।
![]() श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान |
बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) ने अभी तक पांच मैच में दो-दो जीत दर्ज किए हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अभी भी शामिल हैं।
दोनों ही टीमों (SL vs AFG) को अपने बाकी बचे सभी मैचों को जीतना होंगा और साथ ही अन्य मैच के परिणाम अपने अनुकूल रहने के लिए भी दुआ करनी होगी।
दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच
यह बात तो तय है कि इस मैच में एक टीम जीतेगी और एक टीम हारेगी। ऐसे में दूसरी टीम की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।
श्रीलंका (SL vs AFG) ने पहले तीन मैच में पराजय झेलने के बाद अगले दो मैच में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीद जगाई है लेकिन वह अगर अफगानिस्तान को कम करके आंकते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल होगी।
अफगानिस्तान ने विश्व की सबसे दावेदार टीमों इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर अपनी क्षमता दिखा ही है, अब वह श्रीलंका (SL vs AFG) के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगा।
श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में लाहिरू कुमारा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मजबूत क्षेत्ररक्षण के कारण जीत मिली। अनुभवी ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज के जुड़ने से टीम को मजबूती मिली है।
श्रीलंका को हालांकि अफगानिस्तान (SL vs AFG) के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा है क्योंकि कुमारा चोटिल होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दुशमंत चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।
कुमारा के बाहर होने से अन्य गेंदबाजों की जिम्मेदारियां बढ गई हैं। दिलशान मदुशंका और कुसान राजिथा ने प्रतियोगिता में अब तक 11 और 7 विकेट लिए हैं और श्रीलंका को अगर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना है तो उन्हें और स्पिनर महेश तीक्षणा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
| Tweet![]() |