BAN vs NED, ICC World Cup 2023 : दौड़ से बाहर हो चुकी बांग्लादेश नीदरलैंड प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी
विश्व कप से बाहर हो चुकी दो टीमों के बीच मुकाबला ईडेन गार्डेस में शनिवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच यह मैच टूर्नामेंट के लिहाज से अब कोई मायने नहीं रखता। ऐसे में यह मैच अब केवल दोनों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बचाने की तरह होगा।
![]() बांग्लादेश बनाम नीदरलैेड्स |
नीदरलैंड अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े अंतर से हार गया था और उसके खिलाफ डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल ने शतक जमाकर उसके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा दिया था।
नीदरलैंड ने वैसे इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की है, ऐसे में उसके लिए अंक तालिका में अब निचले पायदान से ऊपर उठना लक्ष्य होगा।
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल कर अपने अंक बढ़ाने का प्रयास करेगी। बांग्लादेश को अब तक एकमात्र जीत उस अफगानिस्तान टीम के खिलाफ मिली है, जिसने दो बड़े उलटफेर किए हैं। यह नहीं भूलना चाहिए कि अफगानिस्तान इस विश्व कप में दो मैच जीत चुका है।
इडेन गार्डेस में दोनों टीमों ने शुक्रवार को अभ्यास किया। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शकीब उल हसन एक दिन के लिए स्वदेश जाकर कोलकाता लौट चुके हैं।
विश्व कप में इस बार इडेन गार्डेस में यह पहला मैच है। बाद में एक सेमीफाइनल मुकाबला भी यही खेला जाएगा। विश्व कप इतिहास में इस मैदान पर इससे पहले छह मैच खेले जा चुके हैं।
वैसे नीदरलैंड 2011 में यहां एक मैच खेल चुका लेकिन उसे तब विश्व कप के उस मैच में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। 12 साल पहले उस मैच में खेले नीदरलैंड के वेस्ले बारेसी इस बार भी टीम में हैं, लेकिन देखना है कि उनको मौका मिलता है कि नहीं।
दूसरी ओर बांग्लादेश को इसी मैदान पर 1990 में एशिया कप के मैच में श्रीलंका के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी थी। जहां तक दोनों देशों के बीच मुकाबले का सवाल है, इससे पहले दो मैच हुए हैं और दोनों ने एक-एक बार मैच जीता है।
दोनों के बीच 2010 में पहली बार टक्कर हुई थी जिसे नीदरलैंड ने अपने नाम किया था। जबकि 2011 के विश्व कप में चिटगांव में दोनों की भिड़ंत में बांग्लादेश विजयी रहा था।
| Tweet![]() |