Aus vs NED, ICC World Cup 2023 : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
ICC World Cup 2023 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Aus vs NED) के बीच खेले जा रहे वनडे विश्व कप (ODI World Cup) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है।
![]() आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |
ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टॉयनिस जांघ में हल्की समस्या के कारण उन्हें टीम इलेवन में जगह नहीं दी है, उनकी जगह कैमरन ग्रीन को लाया गया है।
नीदरलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पांच बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया (Aus vs NED) की कोशिश नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।
नीदरलैंड ने भी इस टूर्नामेंट के 15वें मैच मैं धर्मशाला में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था, इसलिए इस मैच में भी नीदरलैंड की टीम करिश्माई पारी खेलने के लिए उत्सक है।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन ऐकरमैन, बास डलीडे, एन अनिल तेजा, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, लोगन वैन बीक, रुलॉफ़ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकरेन।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और ऐडम ज़ैम्पा।
सूरज निकला हुआ है और विकेट भी बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा है। हेड आ तो गए हैं, लेकिन अभी उन्हें कुछ और दिनों का समय लगेगा। टीम में एक बदलाव हुआ है। मार्कस स्टॉयनिस जांघ में हल्की समस्या के कारण बाहर हैं और उनकी जगह कैमरन ग्रीन को लाया गया है।
स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा: वैसे भी हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे तो हमें जो चाहिए था वो मिल गया है। हम स्कोरबोर्ड और भी रन लगाना चाहते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
| Tweet![]() |