ICC World Cup 2023 : वार्नर, मार्श के तूफानी शतकों के साथ बने कई रिकॉर्ड

Last Updated 21 Oct 2023 06:43:35 AM IST

आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श विश्व कप के मैच में शतक जमाने वाली चौथी सलामी जोड़ी बन गए। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े।


वार्नर, मार्श के तूफानी शतकों के साथ बने कई रिकॉर्ड

► यह चौथी बार है जब विश्व कप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाए हों और आस्ट्रेलिया के लिए यह पहली बार है।

► वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी और आस्ट्रेलिया के लिये पहली सबसे बड़ी साझेदारी है।

► यह वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक है और एक टीम के खिलाफ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक के विराट कोहली (वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार) के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी की।

► वॉर्नर का विश्व कप में यह पांचवां शतक है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग की बराबरी की।

► मार्श अपने जन्मदिन पर वनडे शतक जमाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए और आस्ट्रेलिया के वह पहले खिलाड़ी हैं। विश्व कप में ऐसा करने वाले वह रॉस टेलर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

► विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच दोहरी शतकीय साझेदारी के भारत के रिकॉर्ड की आस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment