विराट कोहली सोशल मीडिया पर हर पोस्ट से 11.45 करोड़ कमाते हैं!

Last Updated 12 Aug 2023 11:02:17 AM IST

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अपने हर पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करने का मामला सामने आया है।


विराट कोहली

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इन सारी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रिपोर्ट वायरल हुई जिसके अनुसार यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

यानी कि कोहली को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। जैसे ही यह रिपोर्ट सामने आयी, तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई, विराट कोहली इन खबरों को एकदम बकवास करार दिया।

विराट कोहली ने कहा कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है।

Virat Kohli ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके बताया कि 'हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन जो मेरी सोशल मीडिया एर्निंग के बारे में खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।'

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment