World Cup: वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव, भारत-पाकिस्तान सहित 6 मुकाबलों की तारीख बदलेगी; पढ़ें

Last Updated 02 Aug 2023 09:51:07 AM IST

विश्व कप के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्तूबर को अहमदाबाद होना तय हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई से सहमति जता दी है।


पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है यानि कि यह मैच अब 15 की जगह 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

वहीं न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स का मैच 9 की जगह पर अब 12 अक्टूबर को कराए जाने की खबर है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच को 1 दिन आगे 15 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच का कार्यक्रम में भी बदलाव होना है।

आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।

पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है ।

छह अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद

12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद

15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद

20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू

23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर :
बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

चार नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू ।

जानकारी के मुताबिक आईसीसी विश्व कप के नए शेड्यूल को जल्दी ही जारी किया जाना है. रिपोर्ट की माने तो इसे अगले 24 घंटे यानी 2 से 3 अगस्त के बीच जारी किए जाने की खबर है.

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment