हेटमाएर, थॉमस भारत के खिलाफ वनडे टीम में

Last Updated 26 Jul 2023 01:21:14 PM IST

मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से बारबाडोस में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को टीम में वापस बुलाया है।


हेटमाएर, थॉमस भारत के खिलाफ वनडे टीम में

मैच 27 व 29 जुलाई को तथा एक अगस्त से खेला जाएगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध नहीं है, जबकि चोटिल हरफनमौला कीमो पॉल का भी चयन नहीं हुआ है।

तेज गेंदबाज जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया ने सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है।

वेस्टइंडीज टीम : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे , यानिक कारिया, कीयासे कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेर्फड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।

भाषा
सेंट जोंस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment