Emerging Asia Cup : भारत ए को हराकर पाकिस्तान ए बना चैंपियन

Last Updated 24 Jul 2023 08:00:18 AM IST

तैयब ताहिर की 108 रन की आक्रामक पारी के बाद वामहस्त स्पिनर सूफियान मुकीम (तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ए (Pakistan A) ने एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ए (India A) को 128 रन से शिकस्त देकर अपने खिताब का बचाव किया।


एमर्जिंग एशिया कप : भारत ए को हराकर पाकिस्तान ए बना चैंपियन

पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रन बनाने के बाद भारतीय पारी 40 ओवर में 224 रन पर समेट दी।

भारत ए के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 51 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। साई सुदर्शन (28 गेंद में 29 रन) और कप्तान यश धुल (41 गेंद में 39 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान ए के लिए सूफियान ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर तीन विकेट लिए जिसमें अभिषेक और धुल का विकेट भी शामिल है। टीम के लिए अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम ने दो-दो जबकि मुबासिर खान ने एक विकेट चटकाया।

पाकिस्तान ए के लिए ताहिर ने 71 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए मुबासिर खान (47 गेंद में 35 रन) के साथ 126 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी लय में चल रहे सुदर्शन और अभिषेक ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में ही टीम के रनों का अर्धशतक पूरा कर दिया।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment