IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

Last Updated 22 May 2023 07:13:55 AM IST

विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) की आकषर्क शतकीय पारी भारी पड़ गई। जिससे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) (RCB) को रविवार को यहां छह विकेट से हराकर उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

आरसीबी (RCB) की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी। आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया। गुजरात टाइटंस का लीग चरण में शीर्ष पर रहना पहले ही तय हो गया था। उसने 20 अंकों के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। वह मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा जबकि मुंबई इंडियंस का सामना बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा।

आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए। गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इससे गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कोहली ने अपनी शतकीय पारी से क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह इस टी-20 लीग में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने हालांकि उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले छह ओवर में 51 रन बनाए और इस बीच ऋद्धिमान साहा (12) का विकेट गंवाया। विजय शंकर ने इस बीच वायने पन्रेल पर पारी का पहला छक्का भी लगाया। पावर प्ले के बाद जब रन गति धीमी पड़ रही थी, तब गिल ने विजय कुमार और हिमांशु शर्मा पर छक्के लगाकर आरसीबी के प्रशंसकों को मौन कर दिया।

स्कोर बोर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर -
विराट कोहली (नाबाद)    101
फाफ डुप्लेसी का. तेवतिया बो. नूर     28
ग्लेन मैक्सवेल बो. राशिद     11
महिपाल लोमरोर स्टंप साहा बो. नूर     01
माइकल ब्रेसवेल का. एंड बो. शमी     26
दिनेश कार्तिक का. साहा बो. दयाल     00
अनुज रावत (नाबाद)    23
अतिरिक्त -     07
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     197
विकेटपतन - 1/67, 2/80, 3/85, 4/132, 5/133
गेंदबाजी - मोहम्मद शमी 4-0-39-1, यश दयाल 4-0-39-1, राशिद खान 4-0-24-1, नूर अहमद 4-0-39-2, मोहित शर्मा 4-0-54-0

गुजरात टाइटंस -
ऋद्धिमान साहा का. पन्रेल बो. सिराज     12
शुभमन गिल (नाबाद)    104
विजय शंकर का. कोहली बो. वैशाख     53
दासुन शनाका का. कोहली बो. पटेल     00
डेविड मिलर का. प्रभुदेसाई बो. सिराज     06
राहुल तेवतिया (नाबाद)    04
अतिरिक्त -     19
कुल - (19.1 ओवर में चार विकेट पर)     198
विकेटपतन - 1/25, 2/148, 3/150, 4/171
गेंदबाजी - सिराज 4-0-32-2, पन्रेल 3.1-0-42-0, विजयकुमार 4-0-40-1, हिमांशु 3-0-28-0, हषर्ल पटेल 4-0-29-1, ब्रेसवेल 1-0-16-0

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment