चौथा टेस्ट, तीसरा दिन : गिल का अर्धशतक, भारत की ठोस बल्लेबाजी

Last Updated 11 Mar 2023 12:47:59 PM IST

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 73) के शानदार अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ताजा खबर मिलने तक एक विकेट खोकर 145 रन बना लिए।


चौथा टेस्ट, तीसरा दिन : गिल का अर्धशतक, भारत की ठोस बल्लेबाजी

गिल ने ड्राइव, पुल और स्लैश लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। स्पिनर्स के खिलाफ वह सावधानी से खेले जबकि पेसर्स पर उन्होंने प्रहार किये। लंच के बाद ताजा खबर मिलने तक चेतेश्वर पुजारा 74 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पारी के 21वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा मैथ्यू कुहनमैन की गेंद पर बैकफुट पंच मारने की कोशिश में शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर कैच दे बैठे। रोहित ने 35 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

पुजारा ने क्रीज पर आते ही रन बनाने की इच्छा दिखाई जबकि गिल ने 145 गेंदों में अपने 73 रन पूरे कर लिए।

गिल और पुजारा ने अभी तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 335 रन पीछे है।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment