चौथे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ ही होंगे कप्तान

Last Updated 07 Mar 2023 08:14:21 AM IST

आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के पास आस्ट्रेलिया में ही हैं और उनकी गैर मौजूदगी में चौथे और आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करेंगे।


स्टीव स्मिथ

कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में भी टीम की कमान संभाली थी। दिल्ली टेस्ट के बाद क¨मस अपनी मां के बीमार होने के कारण स्वदेश रवाना हो गए थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि कमिंस अब भी सिडनी में ही हैं।

आखिरी टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और क¨मस के खेलने को लेकर फैसला बाद में होगा। स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट नौ विकेट से जीता था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा।

आस्ट्रेलिया जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

स्मिथ ने इंदौर टेस्ट के बाद कहा कि उन्होंने कप्तानी का पूरा मजा लिया लेकिन यह कमिंस की टीम है। उन्होंने कहा, ‘मेरा समय निकल गया। अब यह पैट की टीम है। उसे कठिन हालात में घर जाना पड़ा। हमारी संवेदनाएं उसके साथ हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत में कप्तानी करना पसंद है। हर गेंद रोमांचक होती है और काफी मजा आता है।’ वेबसाइट ने यह भी बताया कि 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए चोटिल जॉय र्रिचडसन की जगह नाथन एलिस टीम में होंगे।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment