ऋचा घोष आईसीसी की महिला टी-20 विश्व कप टीम में

Last Updated 28 Feb 2023 09:02:53 AM IST

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को यहां महिला टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन के लिए सोमवार को जारी आईसीसी की टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है।


भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष

उन्नीस साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा ग्रुप चरण में आयरलैंड और सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रही लेकिन पाकिस्तान (नाबाद 31), वेस्ट इंडीज (नाबाद 44) और इंग्लैंड (नाबाद 47) के खिलाफ नाबाद पारियां खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 136 रन जुटाए।

रिकॉर्ड को आगे बढाते हुए छठा विश्व खिताब जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (47.25 की औसत से 189 रन, चार शिकार), ऑलराउंडर एशले गार्डनर (110 रन और 10 विकेट), डार्सी ब्राउन (सात विकेट) और मेगान शुट (10 विकेट) हैं।

टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है जिसमें कमेंटेटर और वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप तथा पूर्व आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य लोग शामिल हैं।
‘मोस्ट वैल्युएबल टी-20 टीम’ (बल्लेबाजी क्रम में) - ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया) लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका), नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान, इंग्लैंड), एशले गार्डनर (आस्ट्रेलिया), ऋचा घोष (भारत),, सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), करिश्मा रामहरक (वेस्ट इंडीज), शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), डार्सी ब्राउन (आस्ट्रेलिया), मेगान शुट (आस्ट्रेलिया), ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड, 12वीं खिलाड़ी)।

भाषा
केपटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment