दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरिज में 2-0 से आगे

Last Updated 19 Feb 2023 01:46:04 PM IST

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरिज में 2-0 से बढ़त बना ली है।




चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

भारत ने छह विकेट से जीत लिया है दिल्‍ली टेस्‍ट और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त।

दूसरी पारी में भारत के चार विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे, परन्तु अंत में श्रीकर भरत 23 और चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा 31, विराट कोहली 20 तथा  श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मर्फी ने एक, लियोन ने 2 तथा एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

इस तरह भारत ने छह विकेट से जीत लिया है दिल्‍ली टेस्‍ट और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की यह किसी टीम के खिलाफ 32वीं सबसे अधिक जीत है। क्‍या उतार चढ़ाव बढ़ा मैच रहा है यह। पहली पारी में जाडेजा-अश्विन की जोड़ी ने तीन-तीन विकेट लेकर और शमी ने चार विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को 263 रनों तक रोका।

इसके बाद जब भारत बल्‍लेबाजी में मुश्किल था तो अक्षर-अश्विन ने 100 रन से ज्‍यादा की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी कराई।

दूसरे दिन के अंत तक भारत मुश्किल में था लेकिन तीसरे दिन पहले सेशन में जाडेजा-अश्विन दोबारा टीम को मैच में लाए और जाडेजा ने सात विकेट लिए तो अश्विन ने तीन विकेट।

दोनों ने अपने दम पर ही ऑस्‍ट्रेलिया को 113 रन पर पवेलियन भेज दिया। भारत को चार झटके जरूर लगे लेकिन यह ऑस्‍ट्रेलिया की वापसी कराने में नाकामयाब रहे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment