दूसरा टेस्ट : दूसरी पारी में जडेजा-अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर समेटा, भारत को जीत के लिए चाहिए 115 रन

Last Updated 19 Feb 2023 11:14:31 AM IST

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 113/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को जीतने के लिए 114 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए।


दूसरा टेस्ट : दूसरी पारी में जडेजा-अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर समेटा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक ट्रेविस हेड (43) तथा मार्नस लाबुशेन (35) रन ही कुछ हद तक भारतीय स्पिनरों का सामन कर पाए।

भारत की ओर से अजय जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट झटक लिए। वहीं आर अश्विन ने भी 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए।

आज के दिन ऑस्ट्रेलिया के कल के बचे 8 विकेट 28 रन के अंदर सिमट गये।

लंच के समय तक भारत ने भी अपना पहला विकेट खो दिया है। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 1 रन बनाकर नेथन लायन की गेंद पर आउट हो गये।

ताजा स्थिति मिलने तक रोहित शर्मा 12 तथा चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

इससे पहले कल ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 263 रन बनाए थे। टीम अभी भी एक रन से आगे चल रही थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि, बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। उनके बाद लाबुसेन क्रीज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment