महिला टी-20 विश्व कप : मंधाना, रिचा व रेणुका के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत हारा

Last Updated 19 Feb 2023 07:42:18 AM IST

रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी और स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप में 11 रन से हार गयी।


महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को हराया।

भारत की यह प्रतियोगिता में पहली हार है। भारत का अगला मुकाबला 20 फरवरी को आयरलैंड से होगा।

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाये। लेकिन जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 140  रन ही बना सकी। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन 41 गेंदों पर बनाये। बीच में रिचा घोष ने भी नाबाद 47 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को हार का सामन करना पड़ा। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में सराह ग्लैन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।

इससे पहले रेणुका ठाकुर (15 रन देकर पांच विकेट) ने शुरूआती झटके देकर पहले तीन विकेट अपनी झोली में डाला, लेकिन इंग्लैंड की टीम संतोषजनक स्कोर में कामयाब रही। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की जिसमें रेणुका ने पारी की तीसरी ही गेंद पर डानी वाट को बल्ला छुआने के लिये उकसाया और ऋचा घोष ने कैच लपकने मं कोई कोताही नहीं बरती।  रेणुका ने यही लय जारी रखी और अपने अगले दो ओवर में दो विकेट प्राप्त कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया।

तीसरे ओवर में रेणुका ने एलिस कैप्से को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में सोफी डंकले का विकेट लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर 4.4 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था। इसके बाद नैट साइवर ब्रंट और कप्तान हीथर नाइट (28 रन) ने मिलकर प्रतिद्वंद्वी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की।  इन दोनों ने महज 38 गेंद में 51 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी।

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड :     
सोफिया डंकले बो रेणुका    10
डेनियल वायट का रिचा बो रेणुका    06
एलिस कैप्सी बो रेणुका    03
नेट सीवर ब्रंट का मंधाना बो दीप्ति    50
हीदर नाइट का शेफाली बो शिखा    28
एमी जोंस का रिचा बो रेणुका    40
सोफिया एक्लेस्टन नाबाद    11
केथरीन ब्रंट का राधा बो रेणुका    00
सराह ग्लैन नाबाद    00
अतिरिक्त :     09
कुल : (20 ओवर में सात विकेट पर)    151
विकेट पतन : 1/1, 2/10, 3/29, 4/80 5/120, 6/147, 7/147
गेंदबाजी : रेणुका 4-0-15-5, शिखा पांडेय 4-0-20-1, पूजा वस्त्रकार 2-0-24-0, दीप्ति शर्मा 4-0-37-1, राजेश्वरी गायकवाड 1-0-12-0, शेफाली वर्मा 1-0-11-0, राधा यादव 4-0-27-0

भारत :     
स्मृति मंधाना का नेट सीवर बो ग्लैन    52
शेफाली वर्मा का कैथरीन बो बेल    08
जेमिमा रोड्रिग्स का कैथरीन बो ग्लैन    13
हरमनप्रीत कौर का कैप्सी बो एक्सलेस्टन    04
रिचा घोष नाबाद    47
दीप्ति शर्मा रनआउट    07
पूजा वस्त्रकार नाबाद    02
अतिरिक्त :     07
कुल : (20 ओवर में पांच विकेट पर)    140
विकेट पतन : 1/29, 2/57, 3/62, 4/105, 5/119
गेंदबाजी : कैथरीन सीवर 3-0-39-0,  लौरेन बेल 4-0-22-1, चालरेट डीन 3-0-23-0, सोफी एक्सलेस्टन 4-0-14-1, सराह ग्लैन 4-0-27-2, नेट सीवर 2-0-15-0

भाषा
गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment