दूसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 61/1, जडेजा ने झटका एक विकेट

Last Updated 19 Feb 2023 06:26:00 AM IST

अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के साथ समाप्त हुआ।


दूसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 61/1, जडेजा ने झटका एक विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 263 रन बनाए थे। टीम अभी भी एक रन से आगे चल रही थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि, बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। उनके बाद लाबुसेन क्रीज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर खेले, इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

स्कोर बोर्ड :

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।

भारत पहली पारी : 262/10 (अक्षर पटेल 74 रन, विराट कोहली 44; नाथन लियोन 5-41, टॉड मर्फी 1-37)।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 12 ओवर 61/1 (हेड 39 (नाबाद), लाबुसेन 16 (नाबाद); रविंद्र जडेजा 1/23)।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment