गावस्कर ने पुजारा को दी विशेष कैप

Last Updated 18 Feb 2023 07:32:49 AM IST

100 टेस्ट खेलना किसी भी क्रिकेट के लिए विशेष उपलब्धि होती है। भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए भी शुक्रवार का दिन विश्व काफी खास था।


नई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा को कैप सौंप सुनील गावस्कर।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पुजारा जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते उतरे तो वह 100 टेस्ट खेलते वाली भारत के 13वें क्रिकेट बन गए। इस अवसर पर अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को टीम साथियों और परिजनों की उपस्थिति में विशेष कैप दी।
गावस्कर ने उम्मीद जताई कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि वह कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के शानदार उदाहरण हैं। 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर ने कहा, ‘आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो।’
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा ने भारतीय टीम की खातिर अपने शरीर की भी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा, ‘जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज साथ में लेकर जा रहे हो। आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हो।’ गावस्कर ने कहा, ‘आपने अपने शरीर पर कई गेंदे झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। आपका प्रत्येक रन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा। आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हो।’
पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं। पुजारा ने गावस्कर से कहा, ‘आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया। जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है। जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं।’ पुजारा ने कहा, ‘मेरे परिवार और मित्रों का समर्थन बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार। बीसीसीआई, मीडिया, टीम के मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment