दूसरा टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को 263 रन पर समेटा

Last Updated 18 Feb 2023 07:05:39 AM IST

कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खौफ से उबर नहीं पाए और दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को एक बार फिर पूरी टीम 263 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई।


नई दिल्ली : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करने पर रविचंद्रन अश्विन (बीच में) को बधाई देते भारतीय खिलाड़ी।

भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी ने चार जबकि रविचंद्र अवि और रविंद्र जडेड़ा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्याजा (81 रन), पीटर हैंड्सकांब (नाबाद 72 रन) और कप्तान पैट कमिंस (33 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामने करने में नाकाम रहा।
जबाव में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में नौ ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन बना कर खेल रहे हैं। रोहित को नाथन लियोन के दिन के आखिरी ओवर में अंपायर ने शार्ट लेग पर कैच आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस का सहारा लेने के बाद भारतीय कप्तान क्रीज पर टिके हुए हैं।
आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वार्नर (15 रन) और उस्मान ख्वाजा ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। ख्वाजा ने अपनी 81 रन की पारी में 125 गेंदों का समाना किया वहीं हैंड्सकांब ने 72 रन के लिए 142 गेंदें खेली। ख्वाजा अधिक विास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पैल में उन्हें काफी परेशान किया। उनकी गेंद वॉर्नर की कोहनी और हेलमेट पर भी लगी। इसके बाद शमी ने भारत को पहली सफलता दिला दिलाई। उनकी बाहर निकलती गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कोना भरत के दस्तानों में समा गई।
वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया संभल गया लेकिन अश्विन ने लंच से 10 मिनट पहले दो विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी करवाई। अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (18 रन) को पगबाधा किया, जबकि दो गेंद बाद स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर दिया। ख्वाजा ने अश्विन और जडेजा का डटकर सामना किया। लाबुशेन ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन फैसला भारत के पक्ष में गया था। स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए लेकिन इसका पूरा श्रेय विकेटकीपर भरत को जाता है जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से कैच लिया जो काफी नीचे था। आस्ट्रेलिया ने लंच तक तीन विकेट पर 94 रन बनाए।
दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाए और इस बीच स्कोर को 199 रन तक पहुंचाया। भारत को दूसरे सत्र में भी पहली सफलता शमी ने दिलाई जब ट्रेविस हेड (12) का कैच केएल राहुल ने लपका। पूरे आत्मविास से बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा ने जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप किया लेकिन राहुल ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर उन्हें चलता कर दिया। जडेजा का यह टेस्ट मैचों में 250वां विकेट था।
एलेक्स कैरी (शून्य) दूसरे सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली को कैच दिया। हैंड्सकांब ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ख्वाजा के साथ 59 रन जोड़ने के बाद कमिंस के साथ भी इतने ही रन की साझेदारी की। कमिंस ने अपनी पारी में आक्रामक रवैया अपनाया और अश्विन पर दो छक्के भी लगाए। जडेजा ने कमिंस को पगबाधा आउट करने के बाद इसी ओवर में टॉड मरफी को बोल्ड किया। हैंड्सकांब ने नाथन लायन और मैथ्यू कुनेमन के साथ कुल 36 रन जोड़े स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।  शमी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनमैन (छह) का विकेट उखाड़ कर आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

स्कोर बोर्ड

आस्ट्रेलिया (पहली पारी)-
डेविड वॉर्नर का. श्रीकर भरत बो. शमी     15
उस्मान ख्वाजा का. राहुल बो. रविंद्र जडेजा     81
मार्नस लाबुशेन पगबाधा बो. अश्विन     18
स्टीव स्मिथ का. श्रीकर भरत बो. अश्विन     00
ट्रेविस हेड का. राहुल बो. शमी     12
पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद)    72
एलेक्स कैरी का. कोहली बो. अश्विन     00
पैट कमिंस पगबाधा बो. जडेजा     33
टॉड मर्फी बो. जडेजा     00
नाथन लियोन बो. शमी     10
मैथ्यू कुहनेमैन बो. शमी     06
अतिरिक्त -    16
कुल - (78.4 ओवर में सभी आउट)     263
विकेटपतन - 1/50, 2/91, 3/91, 4/108, 5/167, 6/168, 7/227, 8/227, 9/246
गेंदबाजी - शमी 14.4-4-60-4, सिराज 10-2-30-0, रविचंद्रन अश्विन 21-4-57-3. रविंद्र जडेजा 21-2-68-3, अक्षर पटेल 12-2-34-0

भारत (पहली पारी) -
रोहित शर्मा (नाबाद)    13
केएल राहुल (नाबाद)    04
अतिरिक्त -    4
कुल - (9 ओवर में बिना विकेट गंवाए)    21
गेंदबाजी - पैट कमिंस 3-1-7-0, मैथ्यू कुहनेमैन 4-1-6-0, नाथन लियोन 2-0-4-0

डीएन धूलिया/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment