महिला टी-20 विश्व कप : भारत की दूसरी जीत, वेस्ट इंडीज को छह विकेट से पराजित किया, अगला मैच 18 को

Last Updated 16 Feb 2023 08:46:03 AM IST

भारत ने दीप्ति शर्मा (15/3) की बेहतरीन गेंदबाजी और विकेटकीपर रिचा घोष (नाबाद 44 रन, 32 गेंद, 5 चौके) की बदौलत महिला टी-20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में बुधवार को वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने इंडीज को 6 विकेट से हराया

भारत का अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा।  भारत ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में छह विकेट पर 118 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जवाबी पारी में भारत ने शेफाली वर्मा (28), स्मृति मंधाना (10), जेमिमा रोड्रिग्ज (1) के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। इस दौरान रिचा घोष ने नाबाद 44 रन बनाये। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाये।

इससे पहले वेस्ट इंडीज के लिए स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों पर छह चौकों के साथ सर्वाधिक 42 रन बनाये, जबकि शमेन कैंप्बेल ने 36 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने कप्तान हेली मैथ्यूा (दो) का विकेट जल्दी गंवा दिया, हालांकि इसके बाद टेलर और कैंप्बेल की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाती रही।

स्टेफनी और कैंप्बेल ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की, हालांकि इस दौरान भारत ने ¨वडीज को रनगति नहीं बढ़ाने दी। पारी के अंतिम हिस्से की ओर बढ़ते हुए ¨वडीज ने रनगति बढ़ाने का प्रयास किया।

100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बनीं दीप्ति

दीप्ति शर्मा महिला टी-20 विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के दौरान बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयीं। दीप्ति ने अपने 100वें विकेट के रूप में एफी फ्लेचर को आउट किया, जबकि इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं।  दीप्ति ने भारत के लिए अब तक खेले गये 89 टी20 मैचों में 19.07 की औसत से विकेट लिये हैं।

स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : दीप्ति)

वेस्ट इंडीज :  
हेली मैथ्यूज का ऋचा बो पूजा     02
स्टेफनी टेलर पगबाधा दीप्ति     42
शेमैन कैंपबेल का स्मृति बो दीप्ति     30
शिनेल हेनरी रनआउट (स्मृति/ ऋचा)     02
शडीन नेशन नाबाद     21
शबीका गजनबी बो रेणुका     15
ऐफी फ्लेचर  बो दीप्ति     00
रशादा विलियम्स नाबाद     02
अतिरिक्त :     04
कुल  : (20 ओवर में छह विकेट पर)     118   
विकेट पतन : 1/4, 2/77, 3/78, 4/79, 5/114, 6/115
गेंदबाजी : रेणुका 4-0-22-1, पूजा 4-1-21-1, राजेश्वरी 4-0-30-0, दीप्ति 4-0-15-3, शेफाली 1-0-5-0, राधा 1-0-8-0, देविका 2-0-16-0

भारत :
शेफाली वर्मा का फ्लेचर बो रामहरक    28
स्मृति मंधाना स्ट विलियम्स बो रामहरक    10
जेमिमा रोड्रिग्ज का एंड बो मैथ्यूज    01
हरमनप्रीत कौर का कैंपबेल बो हेनरी    34
रिचा घोष नाबाद    44
देविका वैद्य नाबाद    00
अतिरिक्त :     03
कुल (18.1 ओवर में चार विकेट पर)             119
विकेट पतन : 1/32, 2/35, 3/43, 4/115
गेंदबाजी :  कॉनेल 2-0-23-0, हेनरी 3-1-21-1,   मैथ्यूज 4-0-6-1,  रामहरक 4-0-14-2,  फ्लेचर 2-0-24-0, सलमान 2-0-11-0, शाबिका 1-0-10-0

वार्ता
केप टाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment