सचिन ने महिला अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

Last Updated 02 Feb 2023 09:51:25 AM IST

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला आईसीसी टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।


सचिन ने महिला अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

तेंदुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित इस सम्मान समारोह में कहा, ‘मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में (जीत का) जश्न मनाएगा।’

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी। आपने भी कई नए सपनों को जन्म दिया है। यह शानदार उपलब्धि है।’

उन्होंने कहा, ‘इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है।’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विास करता हूं। खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई और उसके अधिकारियों ने महिला क्रिकेट को समृद्ध बनाने में काफी योगदान दिया है। मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम वास्तव में अच्छा करेंगे (भविष्य में)।’ इस संक्षिप्त सम्मान समारोह में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल थे।

इस मौके पर विश्व चैंपियन अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया जिसकी घोषणा बोर्ड सचिव ने पहले की थी।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment