INDvs NZL 3rd T20 : गिल का शतक, भारत सीरीज जीता
भारत ने शुभमन गिल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर रनों के हिसाब से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
![]() अहमदाबाद : टी-20 सीरीज जीतने पर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। |
भारत ने इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी। आईसीसी के दो पूर्णकालिक देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों ओर पीटते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने महज 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्के जमाए जिससे भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल का भारतीय बल्लेबाजों में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भी है। गिल ने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन ही बना सकी। उसके लिए डेरिल मिचेल 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। केवल एक अन्य बल्लेबाज मिचेल सैंटनर (13 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत के लिए कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (16 रन देकर चार विकेट) ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट झटके।
गेंदबाजों का क्षेत्ररक्षकों ने भी पूरा साथ दिया और कैच करने के किसी भी मौके को बर्बाद नहीं किया जिसमें सूर्यकुमार यादव ने तीन कैच लपके। न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज फिन एलेन भारतीय कप्तान हार्दिक की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लपक लिया। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में डेवोन कॉन्वे और मार्क चैपमैन को आउट कर न्यूजीलैंड को दो झटके दे दिए जिससे उसका स्कोर तीन विकेट पर पांच रन था।
अब टीम की उम्मीदें ग्लेन फिलिप्स (02 रन) पर लगी थीं लेकिन वह भी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और तीसरे ओवर में हार्दिक का दूसरा शिकार हुए। उमरान मलिक ने अपने पहले ही ओवर में माइकल ब्रेसवेल (08) को बोल्ड कर दिया जिससे पांचवें ओवर में 21 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। शिवम मावी के पहले ही ओवर में मिचेल सैंटनर (13) और ईश सोढी को चलता किया। फिर हार्दिक ने लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर को आउट कर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उमरान मलिक के ब्रेसवेल को आउट करते ही भारतीय टीम ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
स्कोर बोर्ड
भारत -
इशान किशन पगबाधा बो. ब्रेसवेल 01
शुभमन गिल (नाबाद) 126
राहुल त्रिपाठी का. फर्ग्यूसन बो. सोढी 47
सूर्यकुमार यादव का. ब्रेसवेल बो. टिकनर 24
हार्दिक पांड्या का. ब्रेसवेल बो. मिचेल 30
दीपक हुड्डा (नाबाद) 02
अतिरिक्त - 07
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर) 234
विकेटपतन - 1/7, 2/87, 3/125, 4/228
गेंदबाजी - लिस्टर 4-0-42-0, ब्रेसवेल 1-0-8-1, लॉकी फर्ग्यूसन 4-0-54-0, टिकनर 3-0-50-1, ईश सोढी 3-0-34-1, मिशेल सैंटनर 4-0-37-0, डेरिल मिचेल 1-0-6-1
न्यूजीलैंड -
फिन ऐलन का. सूर्यकुमार बो. हार्दिक 03
डेवोन कॉन्वे का. हार्दिक बो. अर्शदीप 01
मार्क चैपमैन का. किशन बो .अर्शदीप 00
ग्लेन फिलिप्स का. सूर्यकुमार बो. हार्दिक 02
डेरिल मिचेल का. मावी बो. उमरान 35
माइकल ब्रेसवेल बो. उमरान 08
मिशेल सेंटनर का. सूर्यकुमार बो. मावी 13
ईश सोढी का. त्रिपाठी बो. मावी 00
लॉकी फर्ग्यूसन का. उमरान बो. हार्दिक 00
ब्लेयर टिकनर का. किशन बो. हार्दिक 01
बेंजामिन लिस्टर (नाबाद) 00
अतिरिक्त - 03
कुल - (12.1 ओवर में सभी आउट) 66
विकेटपतन - 1/4, 2/4, 3/5, 4/7, 5/21, 6/53, 7/53, 8/54, 9/66 गेंदबाजी - हार्दिक 4-0-16-4, अर्शदीप 3-0-16-2, उमरान 2.1-0-9-2, कुलदीप 1-0-12-0, मावी 2-0-12-2
| Tweet![]() |