लखनऊ: विवादों के बीच इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज, BCCI ने किया बर्खास्त

Last Updated 31 Jan 2023 11:49:59 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को पद से हटा दिया गया है।


इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था।

भारत ने भले ही यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते जीत लिया हो लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं। हम एक महीने में चीजों को बदल देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले मुख्य विकेटों पर काफी घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था और क्यूरेटर को एक या दो विकेट अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ने चाहिए थे। विकेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम के कारण नया विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।’’

पिछले साल अक्टूबर में हटाए जाने से पहले अतीत में बांग्लादेश में विकेट तैयार करने वाले अग्रवाल को पिच तैयार करने की प्रक्रिया को सही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्र ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुभवी क्यूरेटर तापस चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पंड्या हालांकि अब तक श्रृंखला के दौरान मुहैया कराए गए विकेटों से खुश नहीं हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment