अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

Last Updated 15 Jan 2023 09:41:39 AM IST

सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत के नाबाद 92 रन और कप्तान शेफाली वर्मा के 16 गेंद में 45 रन की मदद से भारत ने अंडर 19 टी20 विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया ।


भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा । भारत के लिए शेफाली और सेहरावत ने सात ओवर में 77 रन की साझेदारी की।

भारत के लिए 51 टी20 , दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया। वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई ।

वहीं सेहरावत ने 57 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाये। उन्होंने 21 गेंद बाकी रहते भारत को जीत तक पहुंचाया। शेफाली ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन लौरेंस ने 44 गेंद में 61 और इलांड्री जांसे वान रेंसबर्ग ने 13 गेंद में 23 रन बनाये।

बायें हाथ की स्पिनर सोनम यादव ने रेंसबर्ग को विकेट के पीछे रिचा घोष के हाथों लपकवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शेफाली ने ओलुहले सियो को पवेलियन भेजा। लौरेंस के 17वें ओवर में रन आउट होने के बाद मेजबान टीम की रनगति पर अंकुश लग गया। टीम ने पांच विकेट पर 166 रन बनाये।

भाषा
बेनोनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment