विराट, गिल के शतक भारत ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की

Last Updated 15 Jan 2023 08:11:17 PM IST

विराट कोहली (166 नाबाद), शुभमन गिल (116) और मोहम्मद सिराज (4/32) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।


विराट, गिल के शतक भारत ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की

भारतीय टीम के 390 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई। उनकी ओर से नुवानिडु फर्नांडो (19) और कसुन रजिथा (13) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार, मोहम्मद शमी ने दो और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। रनों के मामले में भारत की 317 रन की यह जीत वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का भारतीय गेंदबाजों ने सूपड़ा साफ कर दिया, क्योंकि पावरप्ले में 39 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान, अविष्का फर्नांडो (1), कुसल मेंडिस (4), चरित असलंका (1), नुवानिडू फर्नांडो (19) और वानिन्दु हसरंगा (1) जल्द ही आउट हो गए। मेहमान टीम बीच के ओवर में भी अपने विकेट गंवाती रही।

12वां ओवर डालने आए सिराज ने चमिका करुणारत्ने (1) को रन आउट कर दिया। इसके बाद, कुलदीप ने कप्तान दासुन शनाका (11) को अपना शिकार बनाया। 15 ओवर में श्रीलंका ने 50 रन पर अपने सात विकेट खो दिए थे। शमी ने डुनिथ वेल्लेज (3) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।

22 ओवर में कुलदीप ने लाहिरू कुमारा (9) को बोल्ड कर श्रीलंका को 73 रनों पर नौवां झटका दिया, जिससे भारत ने यह मैच 317 रनों से अपने नाम कर लिया। रजिथा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अशेन बंडारा चोट लगने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment