ICC महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत होंगी कप्तान

Last Updated 29 Dec 2022 08:19:20 AM IST

हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत की कप्तानी करेंगी।


हरमनप्रीत कौर

बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम का चयन किया है।"

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

टीम इंडिया ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है। ग्रुप चरण के अंत में प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। इसके बाद फाइनल 26 फरवरी, 2023 को होगा।

टी20 विश्व कप से पहले, टीम इंडिया एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी, जो 19 जनवरी, 2023 से शुरू होगी।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

रिजर्व :
सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रेकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।

बयान में कहा गया है कि पूजा वस्त्रेकर का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment