आस्ट्रेलिया ने भारत से महिला टी-20 सीरीज जीती

Last Updated 18 Dec 2022 07:33:08 AM IST

अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी और एशलीघ गार्डनर (42 रन और दो विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को सात रन से हराकर श्रृंखला में 3-1 की बढत हासिल कर ली।


मुंबई : भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलतीं आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 188 रन बनाने के बाद भारत को पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया।

पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावागार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 94 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाये। आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाये।

कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में ¨खचाव के कारण रिटार्यड हार्ट हो गयी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये।

राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जरूरत के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 46 रन , देविका वैद्य ने 26 गेंद में 32 रन और ऋचा घोष ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

बड़े स्कोर वाले इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच गार्डनर ने चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट लिये। अलाना किंग को भी दो सफलता मिली। उन्होंने तीन ओवर में 23 रन खर्च किये। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (16 रन) और शेफाली वर्मा (11 रन) ने डार्सी ब्राउन के पहले ओवर में तीन चौके जड़े।



आस्ट्रेलिया :     एलीसा हीली रिटार्यड हर्ट      30
बेथ मूनी का शेफाली बो दीप्ति     02
तालिया मैकग्राबो राधा     09
ऐश्लीघ गार्डनर का हरलीन बो दीप्ति     42
एलीस पेरी नाबाद     72
ग्रेस हैरिस नाबाद     27
अतिरिक्त :    06
कुल : (20 ओवर में तीन विकेट पर)     188    विकेट पतन : 1/24, 2/46, 3/140
गेंदबाजी : रेणुका 4-0-41-0, अंजलि 4-0-43-0, दीप्ति 4-0-35-2, राधा 3-0-26-1, शेफाली 2-0-18-0, देविका 3-0-22-0
भारत :    
स्मृति मंधाना का मूनी बो गार्डनर    16
शेफाली वर्मा का पेरी बो ब्राउन    20
जेमिमा रोड्रिग्ज का ब्राउन बो किंग    08
हरमनप्रीत कौर का ब्राउन बो किंग    46
देविका वैद्य स्ट मूनी बो गार्डनर    32
रिचा घोष नाबाद    40
दीप्ति शर्मा नाबाद    12
अतिरिक्त :    07
कुल : (20 ओवर में पांच विकेट पर)      181
विकेट पतन : 1/23, 2/43, 3/49, 4/121, 5/149
गेंदबाजी : डर्सी ब्राउन 4-0-33-1, मेगन शूट 4-0-44-0, एशले गार्डनर 4-0-20-2, एलिस पेरी 1-0-7-0, एलाना किंग 3-0-23-2, एनाबल सदरलैंड 1-0-9-0, हीदर ग्राहम 3-0-40-0

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment