प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो: करुण नायर

Last Updated 11 Dec 2022 01:31:44 PM IST

करुण नायर अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक भावानात्मक सन्देश डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।"


प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो: करुण नायर

करुण नायर को भविष्य का स्टार समझा गया था जब 2016 में चेनई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 303 रन बनाये और वीरेंदर सहवाग के बाद भारत के दूसरे तिहरे शतकधारी बन गए।

वह इसके बाद तुरंत ही चर्चा में आ गए लेकिन मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नाकामी से उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान गंवा दिया और उसके बाद से भारत के लिए फिर कभी नहीं खेल पाए।

करुण नायर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए एक भावानात्मक सन्देश पोस्ट किया "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।"

नायर का यह ट्वीट कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सर्विसेस और पुड्डुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टीम घोषित करने के एक दिन बाद आया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment