बांग्लादेश ने भारत से फिर जीती वनडे सीरीज

Last Updated 08 Dec 2022 06:08:43 AM IST

बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (100 नाबाद) के शतक और महमूदुल्लाह रियाद (77) के अर्धशतक के बाद इबादत हुसैन (45/3) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त के साथ जीत ली।


शतक जमाने पर खुशी का इजहार करते मेहदी हसन मिराज

बांग्लादेश ने भारत को 272 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत 266 रन ही बना सका। तीसरा मैच  10 दिसम्बर को खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे, लेकिन महमूदुल्लाह-मिराज की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 207 रन पर सात विकेट गंवा दिये, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने उतरे। भारत को चार ओवरों में 41 रन चाहिये थे और बांग्लादेश ने अगले दो ओवरों में सिर्फ एक रन देकर विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। रोहित ने अगली 12 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन जोड़े लेकिन भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। रोहित ने अपनी जुझारू पारी में 28 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के साथ 51 रन बनाये।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 82 रन का योगदान दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 56 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 56 रन की पारी खेली।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : मेहदी हसन मिराज)

बांग्लादेश :
अनामुल हक पगबाधा बो सिराज     11
लिटन दास बो सिराज     07
नजमुल हुसैन शंटो बो उमरान     21
शाकिब अल हसन का धवन बो वाशिंगटन     08
मुशफिकुर रहीम का धवन बो वाशिंगटन     12
महमूदुल्लाह का राहुल बो उमरान     77
अफीफ हुसैन बो वाशिंगटन     00
मेहदी हसन मिराज नाबाद      100
नासुम अहमद नाबाद     18
अतिरिक्त :      17
कुल :(50 ओवर में सात विकेट पर)     271 
विकेट पतन : 1/11, 2/39, 3/52, 4/66, 5/69, 6/69, 7/217
गेंदबाजी : चाहर 3-0-12-0, सिराज 10-0-73-2,  शारदुल 10-1-47-0, उमरान 10-2-58-2,  वाशिंगटन 10-0-37-3, अक्षर 7-0-40-0

भारत :
विराट कोहली बो इबादत    05
शिखर धवन को मेहदी बो मुस्तफिजुर    08
श्रेयस अय्यर का अफीफ बो मेहदी    82
वाशिंगटन सुंदर का लिटन बो शाकिब    11
लोकेश राहुल पगबधा बो मेहदी    14
अक्षर पटेल का शाकिब बो इबादत     56
शार्दुल ठाकुर स्ट मुश्फिकुर बो शाकिब    07
दीपक चाहर का शांतो बो इबादत    11
रोहित शर्मा नाबाद    51
मोहम्मद सिराज बो महमुदूल्लाह    02
उमरान मलिक नाबाद    00
अतिरिक्त :     19
कुल : (50 ओवर में नौ विकेट पर)     266
विकेट पतन : 1/7, 2/13, 3/39, 4/65, 5/172, 6/189, 7/207, 8/213, 9/252
गेंदबाजी : मेहदी हसन मिराज 6.1-0-46-2, इबादत हुसैन 10-0-43-3, मुस्तफिजुर रहमान 10-1-43-1, नासुम अहमद 10-0-54-0, शाकिब अल हसन 10-1-39-2, महमुदूल्लाह 3.5-0-33-1

वार्ता
मीरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment