न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Last Updated 22 Nov 2022 09:18:48 AM IST

टीम इंडिया मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।


न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने दूसरा मैच जीता और उसके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है। वैसे भारत को अपने रवैये में आमूलचूल बदलाव करने की जरूरत है।
टी-20 विश्व कप में एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद संभावना थी कि भारत कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाएगा लेकिन अगर दूसरे टी-20 के टीम संयोजन को देखें तो संकेत मिलते हैं कि टीम शून्य से शुरुआत करने को लेकर झिझक रही है। सूर्यकुमार यादव के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन को छोड़ दें तो भारतीय टीम को रविवार को एक बार फिर 160 रन का स्कोर खड़ा करने में जूझना पड़ता।
पावर प्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है। दूसरे टी-20 में ओपनर के तौर पर इशान किशन के साथ ऋषभ पंत को आजमाया गया लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले। पंत के स्तर को देखते हुए सीरीज के अंतिम मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सैमसन एक अन्य बल्लेबाज हैं जो तुरंत प्रभाव छोड़ सकते हैं लेकिन टीम उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर रही। कप्तान हार्दिक पांड्या की मैच के बाद की टिप्पणी पर गौर करें तो उन्होंने कहा था कि प्रबंधन के तीसरे टी-20 के लिए काफी बदलाव करने की संभावना नहीं है।
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल भी पारी की शुरुआत करने के दावेदार हैं लेकिन टीम ने बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों को पारी का आगाज करने के लिए चुना। संभावना है कि उन्हें वनडे सीरीज में ही मौका मिलेगा जो टी-20 मुकाबलों के बाद खेली जाएगी। पांड्या टीम में ऐसे और अधिक बल्लेबाजों को शामिल करने के इच्छुक हैं जो गेंदबाजी भी कर सकें और दीपक हुड्डा उन्हें ऐसा एक विकल्प देते हैं।

सबसे बड़ी निराशा हालांकि दूसरे टी-20 में उमरान मलिक को शामिल नहीं करना रही। यह साबित हो चुका है कि टी-20 क्रिकेट में भारत को एक तूफानी गेंदबाज की दरकार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल तीन टी-20 खेलने वाले उमरान को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने के दबाव का सामना करने का मौका दिया जाना चाहिए था।
काफी समय बाद अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टीम में नियमित तौर पर शामिल होना चाहिए। कलाई के उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव को हालांकि शायद वनडे मुकाबलों में ही मौका मिले।
सीरीज गंवाने से बचने के लिए न्यूजीलैंड को यह मैच हर हाल में जीतना होगा लेकिन टीम कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरेगी जो चिकित्सा कारणों से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम सलामी बल्लेबाज फिन एलेन और ग्लेन फिलिप्स पर और अधिक निर्भर होगी। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दूसरे टी-20 में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए और वे इसमें सुधार की कोशिश करेंगे। न्यूजीलैंड को साथ ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार को रोकने का तरीका भी ढूंढना होगा।

भाषा
नेपियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment