टी20 विश्व कप 1st सेमीफाइनल : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया

Last Updated 09 Nov 2022 01:24:28 PM IST

सिडनी में टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (फाइल फोटो)

न्यूज़ीलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं। बाबर भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। पाकिस्तान में भी कोई बदलाव नहीं आया है।

पिच रिपोर्ट: पिच काफ़ी सूखी है और शॉन पॉलक और डैनी मॉरिसन का मानना है कि इस सतह पर 200 के बजाय 160 का स्कोर भी काफ़ी तगड़ा स्कोर होगा। उनके अनुसार पिच पर कुछ दरारें भी हैं और ऐसे में उछाल में विविधता का भी सामना करना पड़ सकता है बल्लेबाज़ों को। वैसे आपको बता दें कि यहां इस विश्व कप में अब तक स्पिनरों ने तेज़ गेंदबाज़ों सो बेहतर औसत और बेहतर इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी की है।

टीमें:

न्यूज़ीलैंड : फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे (कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फ़र्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान : मोहम्मद रिज़वान (कीपर), बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी



 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment