टी20 विश्व कप : नीदरलैंड ने द. अफ्रीका को हराकर किया उलटफेर, भारत सेमीफाइनल में

Last Updated 06 Nov 2022 12:34:11 PM IST

नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया जिससे भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। .


नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया, भारत टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में

चार मैचों में छह अंक से भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में पांच अंक से टूर्नामेंट से बाहर हुआ।

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार मैचों से चार चार अंक हैं जिससे दोनों के बीच एडीलेड में चल रहे मैच से सेमीफाइनल की दूसरी टीम तय होगी।

विजेता टीम के छह अंक हो जायेंगे। अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की संभावना है।

भारत सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा।

 

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment