NZvsIRE T20 WC: कप्तान विलियम्सन का अर्धशतक, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

Last Updated 04 Nov 2022 01:32:36 PM IST

न्यूजीलैंड ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उसने सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में आयरलैंड को 35 रन से हराया।


कप्तान केन विलियम्सन (61)के टूर्नामेंट के पहले अर्धशतक और लॉकी फग्र्युसन (22 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को आयरलैंड को 35 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड इस जीत और सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है।

एडिलेड ओवल में सुपर 12 के ग्रुप 1 मैच में आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। विलियम्सन को उनके अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विलियमसन ने टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। विलियम्सन ने 35 गेंदों पर 61 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। फिन एलेन ने 32 और डेवोन कॉन्वे ने 28 रन का योगदान दिया। डैरिल मिचेल ने 21 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये।

आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने यहां एक शानदार कारनामा कर दिखाया। गेंदबाज ने अपने चौथे और पारी के 19वें ओवर में टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन (61), तीसरी गेंद पर जिमी नीशम (0) और चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर (0) का विकेट झटका। उनकी हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड ने मजबूत स्कोर बनाया जो अंत में आयरलैंड पर भारी पड़ा।

आईएएनएस
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment