महिला एशिया कप : भारत ने यूएई को रौंदा

Last Updated 05 Oct 2022 06:41:41 AM IST

जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक से भारत ने मंगलवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 104 रन से रौंद दिया।


महिला एशिया कप, भारत ने यूएई को रौंदा

यूएई ने शानदार शुरुआत करते हुए पांच ओवर के भीतर ही भारत का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन कर दिया था जिसके बाद जेमिमा (45 गेंद में नाबाद 75) और दीप्ति (49 गेंद में 64 रन) ने 13.3 ओवर में 128 रन जोड़कर भारत को पांच विकेट पर 178 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय मूल के 11 खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली यूएई की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन ही बना सकी।

 भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने का उसका दावा काफी मजबूत है। टीम को हालांकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अभी अपने दो बड़े मैच खेलने हैं। स्मृति मंधाना, एस मेघना और खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा और दीप्ति ने 12वें ओवर तक भारतीय पारी को संवारा और फिर आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे आगे यूएई की गेंदबाज बेबस दिखीं।

जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए जबकि दीप्ति शर्मा ने पांच चौके और दो छक्के जड़े। यूएई की कप्तान ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम छह ओवर में 72 रन बनाए।  

यूएई के बल्लेबाजों की मानसिकता अति रक्षात्मक थी और दूसरे ओवर में पांच रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद उनका ध्यान विकेट बचाने पर अधिक था। कविशा एगोडागे (54 गेंद में नाबाद 30) और खुशी शर्मा (50 गेंद में 29) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की लेकिन इस दौरान उनका लक्ष्य सिर्फ विकेट बचाना था।

भाषा
सिलहट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment