3rd T20 : दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता, भारत ने सीरीज
रिली रोसेयु के करियर के पहले शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 49 रन से हरा दिया लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी।
![]() शतकीय पारी खेलने के बाद खुशी जताते दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु |
रिली रोसेयु ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए।
भारतीय टीम ने इसके जवाब में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अंतत: 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केशव महाराज, वेन पान्रेल और लुंगी एनगिडी ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
फार्म में चल रहे उप कप्तान लोकेश राहुल और विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत शुरू से लेकर आखिर तक मुकाबले में नहीं नजर आयी।
स्कोर बोर्ड
दक्षिण अफ्रीका :
क्विंटन डिकॉक रन आउट 68
तेम्बा बावुमा का रोहित बो उमेश 03
रिली रोसेयु नाबाद 100
ट्रिस्टन स्टब्स का अिन बो चाहर 23
डेविड मिलर नाबाद 19
अतिरिक्त : 14
कुल : (20 ओवर में तीन विकेट पर) 227
विकेट पतन : 1-30, 2-120, 3-207
गेंदबाजी : चाहर 4-0-48-1, सिराज 4-0-44-0, अश्विन 4-0-35-0, उमेश 3-0-34-1, हर्षल 4-0-49-0, अक्षर 1-0-13-0
भारत :
रोहित शर्मा बो रबादा 00
ऋषभ पंत का स्टब्स बो एनगिडी 27
श्रेयस अय्यर पगबाधा बो पान्रेल 01
दिनेश कार्तिक बो महाराज 46
सूर्यकुमार यादव का स्टब्स बो प्रिटोरियस 08
अक्षर पटेल का डिकॉक बो पान्रेल 09
हषर्ल पटेल का मिलर बो एनगिडी 17
रविचंद्रन अश्विन का रबादा बो महाराज 02
दीपक चाहर का मिलर बो प्रिटोरियस 31
उमेश यादव नाबाद 20
मोहम्मद सिराज का मिलर को प्रिटोरियस 05
अतिरिक्त : 12
कुल : (18.3 ओवर में आलआउट): 178
विकेट पतन : 1-0, 2-4, 3-45, 4-78, 5-86, 6-108, 7-114, 8-120, 9-168
गेंदबाजी :
रबादा 4-0-24-1, पार्नेल 4-0-41-2, एनगिडी 3-0-51-2, केशव महाराज 4-0-34-2, प्रिटोरियस 3.3-0-26-3
| Tweet![]() |