टी-20 विश्व कप तक श्रीराम बने बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार

Last Updated 20 Aug 2022 09:07:09 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम को आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है।


भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया है कि श्रीराम को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है।

हसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमने श्रीराम का नाम तय किया है और वह 21 अगस्त को यहां आएगा। वह तकनीकी सलाहकार के रूप में आ रहा है। वह टी-20 विश्व कप तक काम करने के लिए यहां आ रहा है।’

टी-20 विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक किया जाएगा।

बीसीबी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 46 वर्षीय श्रीराम के आस्ट्रेलियाई टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ लंबे कोचिंग अनुभव ने बोर्ड को प्रभावित किया कि वह उन्हें संक्षिप्त कार्यकाल के लिए चुना।

हसन ने कहा, ‘उसे अपने साथ जोड़ने के दौरान हमने कुछ बातों पर विचार किया था। हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो उच्च स्तर के टी-20 क्रिकेट में शामिल हो और जिसके पास अनुभव हो।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment