इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन की वनडे में वापसी

Last Updated 20 Aug 2022 07:54:32 AM IST

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ने महिला वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है, सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वनडे टीम में पुन: वापसी हुई है।


सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे टीम में वापसी

दोनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे टीम में वापसी करेंगी। 39 वर्षीय गोस्वामी जुलाई में श्रीलंका के दौरे से चूक गई थीं।

इस बीच, नागालैंड के लिए खेलने वाली महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगीरे ने घरेलू स्तर पर और इस साल की शुरूआत में महिला टी20 चैलेंज में छाप छोड़ी थी। उन्हें भारत की टी20 टीम में पहली बार मौका दिया गया है।

दूसरी ओर, चोट के कारण इंग्लैंड में द हंड्रेड से बाहर होने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को दोनों टीमों में शामिल किया गया था।

विकेटकीपर ऋचा घोष की टी20 टीम में वापसी हुई, लेकिन बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने टी20 टीम में अपना स्थान खो दिया, लेकिन उन्हें वनडे टीम में बरकरार रखा गया।

भारत 10, 13 और 15 सितंबर को इंग्लैंड में तीन टी20 मैच खेलेगा, इसके बाद 18, 21 और 24 सितंबर को तीन वनडे मैच होंगे।



भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रेकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और किरण नवगीरे।

भारत वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रेकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment