पहला टी20 : हार्दिक के कमाल से भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया

Last Updated 08 Jul 2022 03:18:37 AM IST

साउथेम्प्टन स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराकर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है।


हार्दिक पांड्या (File photo)

भारत के 8 विकेट पर 198 रनों की पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 19.3 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गयी।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में धमाकेदार खेल दिखाया। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में तेजतर्रार 33 गेंद में एक छक्के और 4 चौकों की मदद से (51) रन बनाए। उसके बाद गेंदबाजी में भी इंग्लैंड के चार विकेट चटखाए। पांड्या नें सूर्यकुमार (39) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन तथा अक्षर पटेल (17) के साथ 45 रनों की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने दीपक हु़ड्डा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। रोहित शर्मा 24 तथा ईशान किशन 8 रन ही बना पाए।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मोईन अली ने भी 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।

बल्लेबाजी में इंग्लैंड की पारी में मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28), डेविड मलान (21) तथा क्रिस जॉर्डन (26) ही कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश करते हुए दिखाई दिये। परन्तु भारत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और अंत में 19.3 ओवरों में 148 रन पर ढेर हो गयी।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 43 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह तथा यजुवेन्द्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर व हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच से अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू किया।
इससे पहले, भारत को पांचवें और पुर्नर्निधारित टेस्ट में इंग्लैंड से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण खेल नहीं पाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किंसन।

समयलाइव डेस्क
साउथेम्प्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment