पहला टी20 : भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला
साउथेम्प्टन स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
![]() पहला टी20 : भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला |
इस मैच से अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू करेंगे। इससे पहले, भारत को पांचवें और पुर्नर्निधारित टेस्ट में इंग्लैंड से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण खेल नहीं पाए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किं सन।
| Tweet![]() |