उमरान मलिक भारतीय टी20 टीम में, पुजारा व हार्दिक की वापसी

Last Updated 23 May 2022 05:35:02 AM IST

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उम्मीद के अनुरूप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया।


उमरान मलिक भारतीय टी20 टीम में, पुजारा व हार्दिक की वापसी

केएल राहुल इस टीम की कमान संभालेंगे। उमरान ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग  में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं लेकिन उनके लगातार 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को आकषिर्त किया। उमरान के अलावा पंजाब किंग्स के ‘डेथ ओवरों’ के विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह को भी पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया। खबरों के अनुसार नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है जिसमें ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे।
रोहित, कोहली और बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक से पांच जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये 15 जून को इंग्लैंड के लिये उड़ान पकड़ेंगे और चेतेश्वर पुजारा के साथ जुड़ेंगे जिनकी ससेक्स के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आल राउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है जिन्होंने आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की सफलतापूर्वक अगुआई करते हुए उसे प्लेऑफ में पहुंचाया। भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है :  रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत व कोना भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव व प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत की टी20 टीम :  लोकेश राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हषर्ल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment