Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में बोले बिरला, पहलगाम की घटना से पूरे विश्व की चेतना को पहुंचा आघात

Last Updated 21 Jul 2025 12:10:14 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।


बिरला ने यह भी कहा कि सदन आतंकवाद को लेकर भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) के संकल्प को भी दोहराता है। 

उन्होंने सदन में कहा, ‘‘22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।’’

बिरला ने कहा, ‘‘यह सभा उन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ के संकल्प को दोहराती है।’’

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

इस घटना के कुछ दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment