IPL 2022 : लखनऊ को धूल चटाकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचा

Last Updated 11 May 2022 02:17:47 AM IST

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (24 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स को 62 रन से धूल चटाते हुए आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।


पुणे : लखनऊ सुपरजाइंट का विकेट लेकर प्रसन्न गुजरात टाइटंस के राशिद खान।

गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये और लखनऊ को 135 ओवर में में मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया।  गुजरात की 12 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। लखनऊ को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
गुजरात की पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सात चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन बनाये, लेकिन उन्होंने इस निजी स्कोर के लिए 49 गेंदें खेलीं। इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे ऋद्धिमान साहा ने 11 गेंदों पर पांच रन, मैथ्यू वेड ने सात गेंदों पर 10 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाये। डेविड मिलर के 26 (24) और राहुल तेवतिया के 22(16) की बदौलत गुजरात लखनऊ को 145 रन का लक्ष्य दे पाई।
लखनऊ की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत गुजरात अपनी पारी में सिफऱ् एक छक्का लगा सकी। सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मोहसिन खान ने अपने चार ओवरों में एक विकेट के बदले 18 रन दिये। क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में 24 रन दिये।
गुजरात ने 144 रन का साहसिक ढंग से बचाव कर लिया और आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गयी।  मैच में उनके गेंदबाजों ने जिस तरीके की गेंदबाजी की, उसकी जितनी भी सराहना की जए कम है। गुजरात के तज गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले में धारदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए और फिर बाकी का काम राशिद और अपना पहला मैच खेल रहे साई किशोर ने कर दिया।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : शुभमन)

गुजरात टाइटंस :
रिद्धिमान साहा का आवेश बो मोहसिन     05
शुभमन गिल नाबाद     63
मैथ्यू वेड का डिकॉक बो आवेश     10
हार्दिक पंड्या का डिकॉक बो आवेश     11
डेविड मिलर का बडोनी बो होल्डर     26
राहुल तेवतिया नाबाद     22
अतिरिक्त:     07
कुल : (20 ओवर में चार विकेट पर)     144
विकेट पतन : 1/8, 2/24, 3/51, 4/103
गेंदबाजी : मोहसिन 4-0-18-1, चमीरा 4-0-34-0,  आवेश 4-0-26-2, कृणाल 4-0-24-0, होल्डर 4-0-41-1
लखनऊ सुपरजाइंट्स :
क्विंटन डि कॉक का किशोर बो यश दयाल    11
लोकेश राहुल का साहा बो शमी    08
दीपक हुडा का शमी बो राशिद    27
करण शर्मा का मिलर बो यश दयाल    04
क्रुणाल पांड्या स्ट साहा बो राशिद    05
आयुष बादोनी स्ट साहा बो किशोर    08
मारकस स्टोइनिस रनआउट    02
जैसन होल्डर पगबाधा बो राशिद    01
मोहसिन खान का राशिद बो किशोर    01
दुष्मंता चमीरा नाबाद    00
आवेश खान का साहा बो राशिद    00
अतिरिक्त:     12
कुल : (13.5 ओवर में सभी आउट)     82
विकेट पतन : 1/19, 2/24, 3/33, 4/45, 5/61, 6/65, 7/67, 8/70, 9/70, 10/82
गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 3-0-5-1, हार्दिक पांड्या 1-0-8-0, यश दयाल 2-0-24-2, अल्जारी जोसेफ 2-0-14-0, राशिद खान 3.5-0-24-4, साई किशोर 2-0-7-2

वार्ता
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment