IPL 2022: गुजरात टाइटंस के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद की टीम, हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान

Last Updated 09 Feb 2022 03:16:33 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम गुजरात टाइटंस रखा गया है। इसकी घोषणा बुधवार को की गई।


भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो)

निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली  फ्रेंचाइजी ने कहा कि उसने राज्य की समृद्ध क्रिकेट विरासत को सम्मान देने के लिए यह नाम चुना है। इस टीम की अगुवाई भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या करेंगे।

फ्रेंचाइजी ने यहां बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘आईपीएल के 15 वें सत्र में पदार्पण कर रही गुजरात टाइटंस की टीम राज्य की समृद्ध क्रिकेट विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करेगी, जिसने पिछले कुछ वर्षों में भारत को अनगिनत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिये है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रैंचाइजी इस समृद्ध  क्रिकेट विरासत का प्रतिनिधित्व करने और निर्माण करने के साथ-साथ पिच पर अपनी भविष्य की सफलता का खाका खींचने के मौके से प्रेरित है। ’’

फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ पटेल ने कहा, "हम चाहते हैं कि यह समूह गुजरात और इसके जोश से  भरे इसके प्रशंसकों के लिए बहुत कुछ हासिल करें, यही वजह है कि हमने ‘टाइटन्स’ नाम चुना है।’’

पंड्या के अलावा, फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाजी प्रतिभा शुभमन गिल से करार किया है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए है और विक्रम सोलंकी क्रिकेट निदेशक होंगे। भारतीय टीम के विश्व कप विजेता दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

पटेल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि लीग की बड़ी नीलामी में हम नये सत्र से पहले खिलाड़ियों के सही संयोजन को एक साथ जोड़ने में कामयाब होंगे।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment