अंडर-19 विश्व कप : भारत फाइनल मेें, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत, यश धुल का शतक, रशीद चूके
भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर कर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
![]() एंटीगा : अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने पर खुशी से उछलते भारतीय कप्तान यश धुल। |
अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने दमदार अंदाज में जीता। यह आठवीं बार है और लगातार चौथी बार है, जब भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी।
अब तक खेले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सात फाइनल मैचों में भारत ने 4 जीते हैं और टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम है। पिछली बार भी भारत की टीम अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम एक बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा है, परन्तु ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विक्की ओस्टवाल ने तीन तथा रवि कुमार व निशांत सिंधू ने दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाचैन शॉ ने 51, कोरी मिल्लर 38 तथा कैम्पबेल केलावे 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान ही दे पाए।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान यश धुल ने 110 रन बनाए जबकि शेख रशीद 94 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले कप्तान यश धुल (110) के शानदार शतक और उनकी उपकप्तान शेख रशीद (94) के साथ तीसरे विकेट के लिए 204 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को पांच विकेट पर 290 रन का मजबूत सकते बना लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 37 रन तक अपने दो विकेट खो दिए थे लेकिन यश और रशीद ने तीसरे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की।
यश ने 110 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 110 रन बनाए जबकि रशीद ने 108 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 94 रन बनाए। भारत ने आखिरी ओवर में 27 रन सहित अंतिम 10 ओवर में 108 रन बटोरे। दिनेश बाना ने मात्र चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 20 रन बनाए। निशांत संधू ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जैक निस्बेट और विलियम सॉलमैन ने दो-दो विकेट लिए।
पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया
इंग्लैंड ने नॉर्थ साउंड में अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हराकर 24 साल के इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पिनर रेहान अहमद ने 46वें ओवर में तीन विकेट लिए जब अफगानिस्तान को आखिरी दस गेंद में 18 रन बनाने थे। दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही इंग्लैंड टीम ने जबर्दस्त वापसी की है। दूसरी ओर अफगानिस्तान अब कूलिज में तीसरे स्थान का मुकाबला खेलेगी।
| Tweet![]() |