महिला क्रिकेट का आगाज भारत और आस्ट्रेलिया मैच से

Last Updated 02 Feb 2022 02:11:34 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी और 29 जुलाई को बर्मिघम खेलों के पहले मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।


महिला क्रिकेट का आगाज भारत और आस्ट्रेलिया मैच से

लीग सह नाकआउट महिला टूर्नामेंट महिला 2020 टी-20 विश्व कप उपविजेता आस्ट्रेलिया और भारत के बीच 29 जुलाई को मैच से शुरू होगा। फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले सात अगस्त को खेले जाएंगे।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी प्रतिभागियों का ऐलान करने वाला क्रिकेट पहला खेल बन गया जिसमें महिला टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका आठवीं टीम होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ ने क्वालालंपुर में पिछले सप्ताह कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर में श्रीलंका की जीत के बाद इसका ऐलान किया। आस्ट्रेलिया, बारबाडोस, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।
कॉनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है। इससे पहले 1998 में एक बार पुरुष क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा था। उस समय शॉन पोलाक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने स्टीव वॉ की आस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में चार विकेट से हराया था। उन खेलों में सचिन तेंदुलकर, जैक कालिस और महेला जयवर्धने जैसे सितारों ने भाग लिया था। इस बार लीग सह नाकआउट टूर्नामेंट 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच से शुरू होगा। फाइनल सात अगस्त को खेला जाएगा।

बारबाडोस, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और भारत ग्रुप ए में हैं जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। आईसीसी, सीजीएफ और कॉमनवेल्थ गेम्स श्रीलंका ने श्रीलंकाई टीम को क्वालीफाई करने पर बधाई दी है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया है। आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी और यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।’ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे जिसमें 72 देशों के 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment