‘कामचलाऊ उप कप्तानी’ के रूप में बुमराह को मिला पुरस्कार

Last Updated 02 Jan 2022 03:35:38 AM IST

बहुत कम को यह उम्मीद थी जसप्रीत बुमराह को ‘कामचलाऊ व्यवस्था’ के लिये ही सही उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा लेकिन अब यह स्पष्ट है कि चयनकर्ताओं ने इस तेज गेंदबाज को तीनों प्रारूपों में निरंतर अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है।


जसप्रीत बुमराह

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जांचे परखे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करके बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल इस श्रृंखला में टीम की कमान संभालेंगे।

चयनसमिति के करीबी सूत्रों पर विास करें तो बुमराह की उप कप्तान के रूप में नियुक्ति पंत और अय्यर के लिये स्पष्ट संदेश है कि उन्हें सभी प्रारूपों में निरंतरता दिखानी होगी। बुमराह 2016 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘यह व्यवस्था एक श्रृंखला के लिये है क्योंकि रोहित (चोट के कारण बाहर) का वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में वापसी करना तय है और तब राहुल उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि चयनकर्ता जस्सी को उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन और अच्छे क्रिकेट दिमाग का इनाम देना चाहते थे। इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर प्राथमिकता दी गयी।’

चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि उन्हें केवल एक श्रृंखला के लिये उप कप्तान बनाया गया है इसलिए  यह आसान फैसला था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment