एशेज टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर 9 विकेट से जीता मैच, सीरीज में बनाई बढ़त

Last Updated 11 Dec 2021 12:11:41 PM IST

पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।


एशेज टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता मैच

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।

पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के और 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दो छक्के और 11 चौके की मदद से शानदार 94 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुस्चगने ने दो छक्के और छह चौके की मदद से 74 रन की शानदार बल्लेबाजी की। और अन्य बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 104.3 ओवर में दस विकेट खोकर 425 रन बनाए।

दूसरी पारी की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम ने 103 ओवर में दस विकेट खोकर 297 रन बनाएं। जिसमें डेविड मालन और जो रूट की बल्लेबाजी ने टीम में रन जोड़े, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मालन (82) और जो रूट (89) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रम से सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ 20 रन का ही लक्ष्य दे पाए।

बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट खोकर 20 रन बनाए और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर ली।

आईएएनएस
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment