भारत ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी
आईसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 42वें मैच में भारत ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो चुकी हैं।
![]() विराट कोहली (कप्तान) |
टी20 विश्व कप : भारत ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं। भारत ने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है तो नामीबिया ने एक मैच में ही जीत हासिल की है। टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
नामीबिया इलेवन : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक और बर्नार्ड शोल्ट्ज।
| Tweet![]() |